इस्लामाबाद। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में पैनलिस्ट के बीच अब लड़ाई झगड़ा आम हो चला है। पहले भी आपने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों पर पैनलिस्ट को एक-दूसरे पर हाथ पैर चलाते देखा होगा। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में महिला पैनलिस्ट एक अन्य पैनलिस्ट को थप्पड़ जड़ते हुए दिख रही हैं। पहले दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच होती है और फिर बात मारपीट तक पहुंच जाती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, एक्सप्रेस न्यूज के टॉक शो ‘कल तक’ में पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक डॉ. फिरदौस आशिक अवान और पीपीपी नेता कादिर खान मानदोखाइल के बीच बहस चल रही थी। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार जावेद चौधरी इस शो को होस्ट करते हैं।