नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर बुधवार को तेज धमाका हुआ। इस विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए जबकि एक शख्स की मौत हो गई। खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था।
जियो न्यूज़ के रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है। चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
बचाव अधिकारियों का कहना है कि 16 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है।