International

कोरोना के डर ने ली 5 साल की मासूम की जान, मां ने घोंपा 15 बार चाकू

लंदन। कोरोना वायरस के डर ने पूरी दुनिया में लोगों की नाक में दम कर रखा है। इस वायरस के चलते ज़रा सा भी बीमार होने पर लोगों को घबराहट होने लगती है। हाल में आई खबर से जाना जा सकता है कि कोरोना का खौफ कितना खतरनाक हो सकता है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक मां ने अपनी ही 5 साल की बेटी सयागी को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। 36 वर्षीय सुथा शिवनाथम को इस हैवानियत के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। महिला के पति ने बताया कि सुथा शिवनाथम ने अपनी 5 साल की बेटी को 15 बार चाकू मारकर इसलिए मार दिया क्योंकि उसे डर था कि अगर वह कोविड-19 से मर गई तो उसकी बेटी की देखरेख कौन करेगा।

हालांकि ये मामल मानसिक बीमारी से जुड़ा बताया जा रहा है। अरेंज मैरिज के बाद 2006 से यूके में रह रही शिवनाथम को लगभग एक साल पहले रहस्यमयी बीमारी का पता चला था। उसके पति ने बताया कि उसे हमेशा मरने का डर लगा करता था। घटना के दिन, उसने अपने पति से काम पर न जाने की बात कही और दोस्तों को फोन करके बताया कि वह ठीक नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH