ब्रिटिश न्यूज़पेपर द सन की रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन के स्वास्थ मंत्री मैट हैनकॉक उनकी सहयोगी जीना कोलाडांगेलो के साथ एक सीक्रेट अफेयर में हैं। आपको बता दें की मैट ने पिछले साल ही जीना को काम पर रखा था। 42 वर्षीय मैट के मार्था होयर मिलर के साथ 3 बच्चे हैं और जीना भी शादीशुदा हैं। लंदन में स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में अपने कार्यालय के बाहर के सीसीटीवी कैमरा में मैट जीना को किश करते हुए कैद हुए थे।
मैट हैनकॉक सीसीटीवी फुटेज में अपने ऑफिस के बाहर एक महिला को किस करते देते गए हैं और ये तस्वीरें पिछले महीने की 6 तारीख की बताई जा रही हैं। लेकिन एक व्हिसलब्लोअर ने बताया कि वे ‘नियमित रूप से एक साथ’ देखे जाते हैं। वहीं एक सूत्र ने बताया कि यह चौंकाने वाला था कि स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक का उनकी सहयोगी के साथ कोरोना महामारी के बीच अफेयर चल रहा है, जिसे टैक्सपेयर्स के पैसों से हायर किया गया है।’
रिपोर्ट के अनुसार, मैट हैनकॉक का जिस महिला के साथ अफेयर चल रहा है उसका नाम जीना कोलाडांगेलो है। 43 साल की जीना ओलिवर बोनास में संचार निदेशक हैं, जो फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर है। वह लॉबिंग फर्म लूथर पेंड्रागन में एक निदेशक और प्रमुख शेयरधारक भी हैं। मैट हैनकॉक ने पिछलेसाल उन्हें अनुबंध पर एक सलाहकार के रूप में गुप्त रूप से अपने विभाग में नियुक्त किया था।