International

भारत की कोवैक्सीन को लेकर ब्राजील में हंगामा, मुश्किल में फंसे जायर बोल्सोनारो

ब्राजील में भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन खरीद को लेकर तूफान मचा हुआ है। ब्राजील की जायर बोल्सोनारो सरकार वैक्सीन की खरीद को लेकर विवादों में फंसी हुई है। जब जायर बोल्सोनारो पर सवाल उठे, तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी। लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और सीनेटर रैंडोल्फ रोड्रिग्स ने जायर बोल्सोनारो के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर राष्ट्रपति ने कहा था कि ब्राजील में न तो भारत बायोटेक की वैक्सीन आई है और न ही कोई भुगतान किया गया है तो इसमें भ्रष्टाचार कहां से हो गया। दूसरी ओर सीनेट कमीशन के उपाध्यक्ष और विपक्षी सीनेटर रैंडोल्फ रोड्रिग्स ने कहा, “मैंने सुप्रीम कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है क्योंकि गंभीर आरोप है कि राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्रालय में भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.” फिलहाल ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने नए घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट में अगर आरोप साबित हुए तो जायर बोल्सोनारो को राष्ट्रपति के पद से हटाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए अभियोजक जनरल ऑगस्टो अरास की मंजूरी की जरूरत होगी जो कि जायर बोल्सोनारो के राजनीतिक सहयोगी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH