नई दिल्ली। अफगानिस्तान में ताबिलान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। काबुल में घुसने के बाद तालिबान की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई। तालिबानियों द्वारा देश पर फिर से कब्जे के बाद राजधानी काबुल से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन शुरू हो गया है।
इस बीच राजधानी के इकलौते पुजारी पंडित राजेश कुमार ने रतन नाथ मंदिर को छोड़ने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय राजधानी काबुल स्थित रतन नाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए शहर छोड़कर भागने से इनकार कर दिया है।
राजेश कुमार का कहना है कि उन्हें कई हिंदुओं ने काबुल छोड़ने के लिए कहा। वह पुजारी के रहने, खाने और यात्रा की व्यवस्था भी करने की पेशकश कर रहे थे लेकिन राजेश कुमार ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया।