अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 16.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
शॉ ने 41 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। शिखर धवन ने 47 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत 46 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 रन बनाए। कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिया।