गुवाहाटी। आईपीएल का 18वां सीजन धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। अब तक हुए 5 मुकाबलों में हमें बहुत ही रोमांचक एक्शन, धड़कने रोक देने वाले पलों और हाई क्लास क्रिकेट देखने को मिला है। आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा है।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 44 रनों से हराया था। अब दोनों ही टीमें गुवाहाटी में इस मुकाबले को जीतकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। इस रोमांचक मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे।
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान और कोलकाता ने अब तक 14-14 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। अगर गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां IPL 2024 में राजस्थान और कोलकाता के बीच एक मैच खेला गया था। हालांकि, बारिश के कारण उस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।