SportsTop Newsमुख्य समाचार

आईपीएल-2021ः कैप्टन कूल फाइनल मैच में बनाएंगे नया रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में जड़ेगे तीहरा शतक

दिल्लीः चेन्नई सुपर किेंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आज का मैच काफी अहम है। कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच के दौरान जब वह मैदान पर उतरेंगे तो एक खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा। आज वह टी-20 क्रिकेट में 300वें मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे। धोनी 2007 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम, चेन्नई सुपर किंग्स, इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स समेत चार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह बतौर कप्तान अब तक 299 मैच खेल चुके हैं। टी-20 में कप्तान के रूप में आज उनका 300वां मैच होगा। इस तरह वह 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन जाएंगे।

टी-20 कप्तान के रूप में धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 कप्तान के रूप में 299 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 176 मैच जीते और 118 मुकाबले हारे हैं। इस दौरान दो मैच टाई रहे जबकि, तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। उन्होंने अपनी कप्तानी में 59.79 फीसदी मैच जीते हैं। धोनी के बाद टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने के मामले में डैरेन सैमी का नाम आता है। वह 208 मैचों में टीम के कप्तान रहे। जबकि, विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह 185 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं।

चौथे और पांचवें नंबर पर हैं गंभीर-रोहित

सबसे ज्यादा टी-2 मैचों में कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 170 टी-20 मैचों में कप्तानी की। जबकि रोहित शर्मा 153 टी-20 मुकाबलों में अब तक कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, अगर विनिंग प्रतिशत की बात की जाए तो रोहित शर्मा अव्वल हैं। हिटमैन का विनिंग प्रतिशत 62.74 रहा है। धोनी की कप्तानी में सीएसके आज अपना नौंवा फाइनल खेलेगा। इन सभी फाइनल मुकाबलों में धोनी ने कप्तानी की है। वह 2008 से टीम के कप्तान हैं।

 

=>
=>
loading...