मुंबई। आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता 19.1 ओवर में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई।
कोलकाता ने एक समय सिर्फ 31 रनों पर अपने पांच विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल (22 गेंद 54 रन), दिनेश कार्तिक (24 गेंद 40 रन) और पैट कमिंस (34 गेंद नाबाद 66 रन) ने मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। हालांकि, ये सभी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है।
कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 और पैट कमिंस ने 34 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी एनगिडी ने तीन और सैम करन ने एक विकेट लिया।