नई दिल्ली। मंगलवार को आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमों के बीच मंगलवार को हुई भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 82 रनों पर सिमट गई।
राशिद खान ने आईपीएल 2022 में अपना पहली बार चार विकेट अपने नाम किये, उन्होंने 3.5 ओवर में दीपक हुड्डा (27), कुणाल पांड्या (5), आयुष बडोनी (8) और जेसन होल्डर (1) के विकेट लिए। वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने लखनऊ के कप्तान और उनके भारतीय साथी केएल राहुल (8) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जबकि यश दयाल ने क्विंटन डी कॉक (11) और करण शर्मा (4) को आउट किया।
मार्कस स्टोइनिस भी कमाल ना कर सके और 2 रन बनाकर रन आउट हो गये। आवेश खान ने राशिद खान की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए और फिर राशिद खान ने ही अपना शिकार बना लिया। इस प्रकार लखनऊ आईपीएल 2022 के अपने सबसे कम स्कोर पर ही ढेर हो गया और गुजरात टाइटंस के योग्य विजेताओं के रूप में इस आयोजन का पहला सौ से नीचे का स्कोर बना।
इससे पहले, गिल ने एक अकेली लड़ाई लड़ी, क्योंकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद गुजरात के शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा कमाल ना कर सके।