लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद SRH की टीम का बुरा हाल हो गया और पहले से ही 10वें स्थान पर काबिज इस टीम का नेट रनरेट और खराब हो गया। उधर लखनऊ ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करते हुए ऐसा उलटफेर किया कि अभी तक दोनों मैच जीतने वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को नीचे खिसकाते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया।
SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच पर मात खा गई और 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। जवाब में LSG की टीम ने 16 ओवर में ही 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो उल्टा पड़ गया। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा साफ दिखा। यहां रवि विश्नोई, अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या ने शानदार बॉलिंग की। क्रुणाल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले, जबकि अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया, वहीं रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 शिकार किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई