SportsTop News

आईपीएल 2026 नीलामी: संघर्ष से करोड़ों तक पहुंचे मंगेश यादव, आरसीबी ने 5.20 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2026 की नीलामी कई अनजान चेहरों के लिए खुशियों की बड़ी वजह बनी। इस नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने भरोसा जताया, जिन्हें अब तक बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम में खरीदा गया, वहीं मंगेश यादव के लिए भी यह नीलामी यादगार साबित हुई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मंगेश की कहानी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, मेहनत और हौसले की मिसाल भी है।

कौन हैं मंगेश यादव

मंगेश यादव उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, जिन्हें अपनी धारदार गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। मंगेश ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है।

मध्य प्रदेश टी20 लीग में मंगेश सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे। उनकी गेंदबाजी ने कई मैचों का रुख बदला और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचने का मौका मिला।

संघर्ष भरा शुरुआती जीवन

मंगेश यादव का शुरुआती जीवन आसान नहीं रहा। उनके पिता ट्रक चालक रह चुके हैं और परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि शुरुआती दिनों में मंगेश के पास खेलने के लिए जरूरी किट तक नहीं थी। ऐसे समय में अंपायर तन्मय श्रीवास्तव ने उन्हें किट गिफ्ट की थी। क्रिकेट खेलने के जुनून में मंगेश ने कई बार गाड़ियों में सफर कर अभ्यास और मैच खेले।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

मध्य प्रदेश टी20 लीग में मंगेश ने छह मैचों में 12 की औसत से 16 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी हिटिंग क्षमता से सभी को प्रभावित किया। संघर्ष से निकलकर आईपीएल तक पहुंचने वाले मंगेश यादव अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे, और उनके इस सफर ने कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH