Sports

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित हुए 14वें सीजन के बचे हुए आईपीएल के मैच अब UAE में खेले जाएंगे। विशेष आम बैठक में बीसीसीआई की ओर से यह फैसला लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता है।

गौरतलब है कि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH