IPL 2021Sports

राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, अंगुली में लगी चोट ले चलते बेन स्टोक्स आईपीएल से बाहर

मुंबई। आईपीएल के बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ आलराउंडर अंगुली में लगी चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। बेन स्टोक्स के इस तरह आईपीएल से बाहर हो जाने के कारण राजस्थान के कप जीतने की संभावनाओं को भी तगड़ा झटका लगा है।

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। राजस्थान रॉयल्स के बयान में कहा गया है कि मुंबई में 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान फील्डिंग करते समय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। इसके बाद की जांच में पता चला कि वहां की हड्डी टूट गई है और इससे स्टोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शेष 2021 सीजन से से बाहर होना होगा।

स्टोक्स हालांकि घर नहीं लौट रहे हैं। वह टीम के साथ बने रहेंगे और मैदान के बाहर से जरूरी इनपुट प्रदान करेंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH