दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स व टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार उनका ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने आधिकारिक अकाउंट पर किए गए इस ट्वीट में मस्क ने अपनी नौकरी छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। हाल ही में वे टेस्ला में अपने शेयर बेचने को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे।
ट्वीट कर जाहिर की अपनी इच्छा
इस ट्वीट से साफ है कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं अपनी नौकरी छोड़ने और एक प्रभावशाली व्यक्ति बनने के बारे में विचार कर रहा हूं। गौरतलब है कि मस्क ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और उनके किए ट्वीट चर्चा का विषय बन जाते हैं। फिर चाहे बात किसी पर तंज कसने की हो या फिर नई योजना पर काम करने की।
टेस्ला में अपने अरबों के शेयर बेचे
गौरतलब है कि एलन मस्क हाल ही में टेस्ला में अपने लाखों शेयर बेचने के चलते भी चर्चा में रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दो बार में अपनी कंपनी के करीब 92 लाख शेयर बेचे थे, जिनकी कुल वैल्यू 9.9 अरब डॉलर है।
शेयर बिक्री से पूर्व ट्विटर पर मांगी थी राय
कंपनी में अपने शेयर बेचने से पहले एलन मस्क ने बीते 6 नवंबर को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से टेस्ला कंपनी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी को बेचने पर राय मांगी थी। इसमें ज्यादातर फॉलोअर्स ने मस्क के निर्णय के समर्थन में वोट किया था।