Sports

इजरायली राजदूत ने पाकिस्तान को किया ट्रोल, कहा- वो अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाए

अहमदाबाद। वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 191 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जिसके चलते टीम इंडिया को एक आसान जीत मिली। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल तो बना ही। इसके अलावा इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी भारत को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया।

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें खुशी है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।’ उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने कमेंट करते हुए भारत और इजरायल की मित्रता की तारीफ की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में भारत की जीत के बाद नाओर गिलोन का ऐसा ट्वीट आपके मन में यह सवाल खड़ा कर रहा होगा कि उन्होंने ऐसा ट्वीट क्यों किया? और इन सभी के बीच हमास की एंट्री कैसे हो गई? तो आपको बता दें कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मैच के बाद उन्होंने अपने इस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था। इसी वजह से इजरायल के राजूदत ने यह ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH