Sports

हो सकता है विराट आईपीएल से भी नाम वापस ले लें, सुनील गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका

मुंबई। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2024 में कोहली के खेलने पर संदेह जताया है और कहा है कि शायद वह आईपीएल में ना खेलें। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में एक्शन से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें ब्रेक दिया।

खबरों की मानें, तो कोहली आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मगर अब सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। असल में, जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें।

भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने परिवार को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक लेने की बात कही और बोर्ड ने भी उन्हें इसकी परमिशन दे दी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेटे ने जन्म लिया है। 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया और ये खुशखबरी अनुष्का और विराट दोनों ने ही खुद पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH