RegionalTop NewsUttar Pradesh

हैदराबाद के बाद अब इटावा लायन सफारी में शेरनी पाई गई कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित लायन सफारी की शेरनी कोविड पॉजिटिव पाई गई है। गुरुवार देर रात भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

इटावा सफारी में दो शेरनियां जेनिफर और गौरी बीमार चल रही थीं। संदेह पर लायन सफारी से 14 शेरों के सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई, बरेली भेजे गए थे। जांच में जेनिफर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि गौरी की जांच रिपोर्ट संदिग्ध है। वहीं, 12 शेरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव हैं।

इटावा लायन सफारी में शेरनी जेनिफर व गौरी के बीमार होने पर दोनों को सफारी पार्क के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज किया जा रहा है। सफारी में अलर्ट के साथ-साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। जानवरों के पास जाने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी कर्मचारियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराई जा रही है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique