Entertainment

पापा बने सैफ, करीना ने दिया बेटे को जन्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। फिलहाल वह मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं।

उनकी डिलीवरी के दौरान पति सैफ उनके साथ मौजूद थे। करीना और सैफ के बेटे के आने के बाद से कपूर और पटौदी खानदान में खुशी की लहर है। उन्होंने पति सैफ अली खान संग मिलकर अगस्त 2020 में अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था।

करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे से मिलने का इंतजार नहीं कर सकतीं। घर के नए सदस्य को लेकर सैफ और करीना काफी उत्साहित हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की थी। करीना की यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना के ऑपोजिट आमिर खान टाइल रोल प्ले कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH