मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉमेडी वीडियो को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर मुख्यमंत्री व मंत्री सभी के बयान एक-एक कर सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कामरा पर कार्रवाई की बात कही तो अब महाराष्ट्र सरकार के शिंदे गुट के मंत्री ने कैमरे पर ही कुणाल कामरा को पीटने की बात कह दी है।
बता दें कि बीते दिनों कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर भी एक कॉमेडी वीडियो बनाई थी, जिस वीडियो को देखकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई भड़क उठे हैं और उन्होंने कैमरे के सामने ही कहा कि कुणाल कामरा ने मर्यादा लांघ दी है और पानी सिर से ऊपर चला गया है। अब उसे प्रसाद(पीटने) देने का समय आ गया है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि अब बहुत हो गया, पानी सर से ऊपर चला गया है। कामरा ने जब पहला वीडियो पोस्ट किया था, उसी दिन हमारे शिव सैनिकों ने स्टूडियो में जाकर उन्हें प्रसाद दिया था। कुणाल कामरा जानबूझकर बार-बार लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है। कामरा ने एकनाथ शिंदे, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और अब निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। अब कुणाल कामरा को शिवसेना स्टाइल में शिवसैनिकों का प्रसाद देने का समय आ गया है।
आगे उन्होंने कहा कि हम विधायक हैं, मंत्री हैं लेकिन पहले हम शिव सैनिक हैं, हमारी सहनशीलता खत्म हो रही है। अगर हम शिवसैनिक के तौर पर सड़क पर आ गए तो कामरा जिस बिल में भी छिपकर बैठा है उसे वहां से बाहर निकाल कर सड़क पर पटकेंगे। उसे प्रसाद (पीटने) देने की ताकत हम शिव सैनिकों में है। एकनाथ शिंदे ने हमें कहा है कि कानून के तहत कुणाल कामरा पर कार्रवाई की जाएगी।