मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जैकलीन की मां किम फर्नांडिस अब इस दुनिया में नहीं रही. किम फर्नांडिस ने 6 अप्रैल 2025 को अंतिम सांस ली है. बता दें कि एक्ट्रेस की मां पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं. किम को कुछ दिन पहले ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
इस दौरान जैकलीन साए की तरह अपनी मां के साथ ही रहीं. जैकलीन अपनी मां के बेहद करीब थीं और अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार और बाकी रस्में निजी रूप से करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में की जाएंगी।
बता दें कि, 24 मार्च को जैकलीन की मां को हार्ट स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। जैसे ही जैकलीन को इस बारे में पता चला, वह तुरंत अपने घर लौट आईं और मां के साथ रहने लगीं। उन्हें कई बार अस्पताल में अपनी मां के पास जाते हुए देखा गया।