NationalTop News

जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के 3 जवान शहीद

जम्मू| जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना की 3 जवान शहीद हो गए हैं। तीनों ही जवान 56 आरआर यूनिट के थे और ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गए।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरान मोसावी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 17 और 18 नवंबर 22 की रात के दौरान, कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के मचल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक गश्ती दल पर एक हिमस्खलन हुआ। उनका रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन कड़े प्रयासों के बावजूद, तीनों बहादुर जीवित नहीं रह सके और कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया।

तीनों वीरों की पहचान नाइक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, लांस नायक मुकेश कुमार और गनर सौविक हाजरा के रूप में हुई है। शवों को 168 एमएच ड्रगमुल्ला शिफ्ट किया गया है.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH