NationalTop News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान

जम्मू| जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान आज हो रहे हैं। वोटिंग ठीक 7 बजे शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण में आज करीब 24 लाख वोटर्स 24 सीटों के 90 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 219 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। पहले चरण की 24 सीटों में से 8 सीटें जम्मू और 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान आज हैं और दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर, तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे।

इन सीटों के लिए आज हो रहा मतदान

पंपोर
त्राल
पुलवामा
राजपोरा
जैनापोरा
शोपियां
डीएच पोरा
कुलगाम
देवसर
दोरू
कोकेरनाग (एसटी)
अनंतनाग पश्चिम
अनंतनाग
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा
शांगस-अनंतनाग पूर्व
पहलगाम
इंदरवाल
किश्तवाड़
पैडर-नागसेनी
भद्रवाह
डोडा
डोडा पश्चिम
रामबन
बनिहाल

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH