National

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह का मंगलवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वो कैंसर से पीड़ित थे।

अल्ताफ अहमद शाह की बेटी रुवा शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रुवा ने ट्विटर पर लिखा, ‘अबू ने एम्स, नई दिल्ली में एक कैदी के रूप में अंतिम सांस ली।’

अल्ताफ अहमद शाह को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल और बाद में इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया गया था। शाह को एनआईए ने 2018 में कई अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ कथित टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था और तब से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH