जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों ने नगरपालिका के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक पार्षद और एक पुलिस कर्मी की जान ले ली। एक अन्य पार्षद फायरिंग में में घायल हो गए थे जिनकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को आतंकियों को जवाब न देने के चलते निलंबित किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस अन्य पार्षद की आज मौत हुई है उनकी पहचान शम्सउद्दीन पीर के रूप में की गई है और इसी के साथ सोमवार को हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या 3 हो गई है। सोपोर में जिस वक्त नगरपालिका दफ्तर पर आतंकियों का हमला हुआ, उस समय यहां पार्षदों की बैठक चल रही थी। हमला करने के बाद आतंकवादी फरार हो गए।
पुलिस ने हमलावरों की पहचान एक स्थानीय नागरिक और एक पाकिस्तानी के रूप में की है। इस बीच, आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने उचित कार्रवाई के अभाव में हमले के समय मौजूद रहे चार सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किए जाने का आदेश दिया है।