Sports

टीम इंडिया के यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन संग रचाई शादी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शादी कर ली है। उन्होंने मशहूर टीवी एंकर संजना गणेशन संग सोमवार को सात फेरे लिए। इसकी घोषणा उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की।

शादी की खबर आते ही उनके तमाम चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी जसप्रीत बुमराह और संजना को शादी की बधाई दी है। बुमराह लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।

बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी। लेकिन टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को ट्वीट कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया।

बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी। बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया।

वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया था कि बुमराह ने बोर्ड को सूचना दी थी कि वह शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH