BusinessInternationalScience & Tech.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस की पूर्व पत्नी ने मामूली टीचर से रचाई शादी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने एक टीचर से शादी कर ली है। टीचर का नाम डान जेवेट है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वेबसाइट के जरिये दी है।

वेबसाइट पर मैकेंजी स्कॉट की एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए डान जेवेट ने लिखा है, “एक शानदार संयोग के चलते मैंने दुनिया की सबसे दयालु महिला से शादी कर ली है और उनके कमिटमेंट को प्राप्त किया है कि अपनी संपत्ति को दूसरों की सेवा में लगाया जाए।”

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मैकेंजी स्कॉट दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं और उनकी कुल दौलत 53.5 अरब डॉलर है। इस दौलत में बड़ा हिस्सा जेफ बेजोस से तलाक लेने के बाद मिली रकम का है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH