City NewsRegionalUttar Pradesh

झांसी: हॉस्टल में लड़कियों को दिखा डरावना साया, 63 छात्राएं डरकर लौटीं घर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना झलकारी बाई राजकीय बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां डरावना साया दिखने के बाद डर के मारे 63 छात्राएं हॉस्टल छोड़कर घर वापस चली गईं। डरावना साया दिखने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे लड़कों की शरारत बता रहा है तो कोई इसे लड़कियों का वहम बता रहा है।

छात्राओं के अनुसार, उन्होंने बुधवार शाम को एक साया देखा, छत पर किसी के दौड़ने की आवाज सुनी, खिड़कियों की जोरदार अवाजें और बिजली का गुल होना जैसी कई चीजों का अनुभव किया।

छात्राओं ने प्रिंसिपल जीएस यादव को शिकायत दी और कहा कि वे अपने परिवारों से सलाह मशविरा करने के बाद ही लौटेंगे। छात्रावास के एक कर्मचारी ने कहा, हो सकता है कि कुछ स्थानीय लड़के हमें डराने के लिए छात्रावास परिसर में घुसे हों। छात्रावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर एकमात्र प्रांत रक्षक दल का गार्ड तैनात है। इसके अलावा, कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH