मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस बार ईद के मौके पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। सलमान खान को बड़े पर्दे पर ये टक्कर जॉन अब्राहम देने जा रहे हैं। उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस बात का ऐलान खुद जॉन ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए किया है।
जॉन अब्राहम के इस ऐलान से अब यह तय हो गया कि ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस जमकर घमासान मचने वाला है। क्योंकि जॉन अब्राहम की सीधी टक्कर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से होने वाली है।
जॉन की सत्यमेव जयते-2 का निर्देशन भी मिलन मिलाप झावेरी ने किया है। इससे पहले वह मरजावां फिल्म बना चुके हैं। बुधवार को जारी किए गए फिल्म के नए पोस्टर में जॉन अब्राहम डबल रोल में नजर आ रहे हैं।
एक ने जहां पुलिस की वर्दी पहन रखी हैं वहीं दूसरा बॉडी शो ऑफ करता दिखाई दे रहा है। दोनों एक दूसरे पर मुक्का ताने दिखाई दे रहे हैं। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।