नई दिल्ली। एस्ट्रोलॉजर ज्योति अरोड़ा ने ‘मिसेज इंडिया 2023’ का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। इस बार इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के एरोस होटल में हुआ, जहां ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा बनीं हैं।
इस बार ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ का आयोजन 18 मार्च 2023 को हुआ। साथ ही इसमें एस्ट्रोलॉजर और फेंग शुई मास्टर ज्योति अरोड़ा ने क्लासिक कैटेगरी में ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया हैं। इवेंट के दौरान ज्योति के सिर विनर का ताज सजाया गया और इस दौरान इवेंट में ‘मिसेज इंडिया’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वीन्स और रनिंग क्वीन्स के साथ स्पॉन्सर भी शामिल हुए हैं।
बता दें कि ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ भारतीय विवाहित महिला की सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक मंच है, जहां कई महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं।
साथ ही इस बार ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने इवेंट में एक इंपोर्टेंट अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी, वह ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ में एक क्लासिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।