International

पाकिस्तान में कंधार विमान हाईजैकर की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। कंधार विमान हाईजैक में शामिल रहे एक आतंकी को पाकिस्तान में बाइक से आये बंदूकधारियों ने मौत के घाट उतार दिया। आतंकी का नाम जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद है। वह पाकिस्तान में एक बिजनसमैन के रूप में रह रहा था।

हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार दो बदमाश नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़हूर मिस्त्री अपनी पहचान छिपाकर पाकिस्तान में रह रहा था और यहां उसे सब जाहिद अखुंद के नाम से जानते थे। 1 मार्च को कराची की अख्तर कॉलोनी में बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस खबर को ज्यादा तरजीह नहीं दी और यहां सिर्फ एक बिजनेसमैन की हत्या के नाम से ही इसे चलाया जा रहा था। यहां तक कि कई बड़े मीडिया संस्थानों में उसके नाम को भी नहीं बताया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH