EntertainmentTop News

कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में,जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में खुद के दम पर कई हिट फिल्में दी हैं। अब कंगना फिल्मों के बाद पॉलिटिक्स भी ज्वॉइन कर चुकी हैं। इस बीच अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना इन दिनों पूरी शिद्दत से अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। कंगना अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी चर्चित हैं। कंगना की बॉलीवुड जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

सितंबर में रिलीज होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी

इमरजेंसी के रिलीज से पहले उन्होंने पूर्व PM पर कहा, ‘वे सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, देश की प्रधानमंत्री थीं। इंदिरा गांधी बहुत लोकप्रिय थीं। कंगना ने कहा कि लोग सिर्फ मोदी जी को भगवान का अवतार नहीं मानते, इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा ही था, लोग उन्हें चंडी का अवतार मानते थे। कंगना ने यह भी कहा कि वह भी इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेती हैं।

उन्होंने ना सिर्फ इंदिरा गांधी की आपातकाल को लेकर आलोचना की, बल्कि कई सकारात्मक बातें भी कहीं। कंगना ने कहा, ‘मैं इतनी संकुचित नहीं हूं। इंदिरा गांधी इस देश की 3 बार प्रधानमंत्री चुनी गईं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH