नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को ट्विटर ने ये जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद इस अभिनेत्री ने कुछ विवादित ट्वीट्स किए थे। कंगना ने ममता बनर्जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था। इसके बाद से ही यूजर्स कंगना को बुरा-भला कह रहे थे।
अब ऑफिशियल तौर पर कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ने बंगाल चुनाव के परिणाम के बाद एक के बाद एक कई ट्विट्स किए थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ बयान दिए और ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी।
कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसके मुताबिक टीएमसी चुनाव के बाद बीजेपी पार्टी की महिलाओं के साथ मारपीट की गई। हालांकि कंगना के इन ट्विट्स के बाद यूजर्स ने उन्हें हर तरफ से घेरा।