EntertainmentHealthTop Newsमुख्य समाचार

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का जिम करने के दौरान हुआ देहांत, जानिए पूरी ख़बर

बैंगलुरुः कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को हार्ट के कारण निधन हो गया। इस ख़बर के बाद हर तरफ शोक की लहर है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुनीत राजकुमार को जिम में हार्ट अटैक के बाद सुबह करीब 11:30 बजे आनन- फानन में बैंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान अभिनेता ने आखिरी सांस ली। हाल ही में इसी तरह युवा बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की भी बहुत ही कम उम्र में हार्ट के कारण मौत हो गई थी।

इससे पहले बुधवार को मशहूर सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया का भी हार्ट फेल हो जाने के कारण मौत हो गई थी। वैसे तो व्यायाम को अच्छे स्वास्थ्य का मानक माना जाता रहा है, पर हाल के वर्षों में देखा गया है कि फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटी हार्ट अटैक के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। पहले सिद्धार्थ शुक्ला, कैजाद कपाड़िया और अब पुनीत राजकुमार की मौत के बाद यह सवाल और भी गंभीर हो गया है कि क्या फिटनेस की प्रति बहुत ज्यादा लगाव होना जानलेवा साबित हो रहा है?

इन फिटनेस फ्रीक सितारों को भी आया था हार्ट अटैक
अभिनेता पुनीत राजकुमार की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है। इससे पहले सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया और दो सितंबर को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी, सिद्धार्थ अपने फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहने वाले कलाकारों में से एक थे। मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी दिल का दौरा पड़ चुका है।

फिटनेस फ्रीक अभिनेता क्यों हो रहे हैं हार्ट अटैक के शिकार?
फिटनेस फ्रीक अभिनेताओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बहुत अधिक जिम से प्यार जानलेवा साबित हो रहा है? इस बारे में और अधिक जानने के लिए वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सौरभ सचान से बातचीत की गई। डॉ सौरभ बताते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि बहुत अधिक जिम करने से हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ाता है। शरीर की सहनशक्ति से ज्यादा उसपर दबाव पड़ने के कारण  हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। पर सिर्फ व्यायाम को ही इसका एक कारक नहीं माना जा सकता है। जीवनशैली की खराब आदतें और शराब-धूम्रपान, खान-पान में गड़बड़ी के कारण भी हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है।

इस मनौवैज्ञानिक पक्ष को भी समझिए
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सत्यकांत त्रिवेदी कहते हैं, फिटनेस फ्रीक अभिनेताओं में हृदय घात और कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्याओं का बढ़ना चिंताजनक है, लेकिन इनके पीछे के मनौवैज्ञानिक कारण को भी समझना होगा। ज्यादातर अभिनेता और सेलिब्रिटी काम के चक्कर में नींद पूरी नहीं कर पाते हैं, उन्हें रात-रात भर जागकर शूटिंग करना पड़ता है। इस वजह से नींद का पैटर्न पूरी तरह से खराब हो जाता है।

अध्ययनों से पता चलता है कि नींद पूरी न होने या नींद का पैटर्न खराब होने के कारण न सिर्फ हृदय रोग, साथ ही कई अन्य गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

क्या कहते हैं फिटनेस ट्रेनर?
राजधानी दिल्ली स्थित एक जिम का संचालन करने वाले फिटनेस ट्रेनर लकी कहते हैं, अच्छी फिटनेस को सेहत के लिए जितना फायदेमंद माना जाता है, वहीं फिटनेस को लेकर पागलपन नुकसानदायक भी हो सकता है। जिम में आने वाले सभी लोगों के लिए पहली सलाह यही रहती है कि आप अपनी क्षमता और ताकत को समझिए और उसी आधार पर व्यायाम करिए। शरीर की क्षमता से अधिक उसपर दबाव बनाना, हार्ट अटैक, फ्रैक्चर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। सभी लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।

 

 

=>
=>
loading...