लखनऊ। कोलकाता में पद्मा नदी के तट पर पैट्रोलिंग के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ के जवान शैलेंद्र दुबे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने दिवंगत जवान के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने की भी घोषणा की है।
सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। बता दें कि कानपुर निवासी बीएस के जवान शैलेंद्र दुबे की पैट्रोलिंग के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उनके निधन पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वह नाव पर सवार थे। तभी पैर फिसल गया और वह गहराई में समा गए। बेटे की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। शुक्रवार को उनका शव शहर लाया जाएगा। रिटायर्ड दरोगा संतोष दुबे के बड़े बेटे शैलेंद्र वर्ष 2004 में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए थे।