मुंबई। बॉयकाट ट्रेंड के बाद लाल सिंह चड्ढा की हालत देख ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्माता करण जौहर ही हालत खराब है। उन्हें डर सत्ता रहा है कि कहीं इस फिल्म का भी हाल लाल सिंह चड्ढा जैसा न हो जाए। लाल सिंह चड्ढा अभी 46 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है जबकि इसका बजट 180 करोड़ है। वहीं, बात ब्रह्मास्त्र की करें तो ये फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन अभी से ही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट मुहीम चल रही है।
इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले किया गया है। रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें किए फिल्म ब्रह्मास्त्र के बायकाट होने की वजह से मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल बात यह है कि अक्षय कुमारए आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्मों के बाद अब रणबीर कपूर की इस फिल्म को बायकाट करने की मांग की जा रही है।
कई फैंस फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि जब फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो फिल्म के एक सीन को लेकर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। जिसमें रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहन कर जाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद लोगों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया और ब्रह्मास्त्र को ना देखने की अपील भी की।