बेंगलुरु। कर्नाटक के भाजपा मंत्री उमेश कट्टी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रभारी थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उमेश कट्टी की असामयिक मौत पर दुःख जताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि कट्टी उनके करीबी सहयोगी थे और उन्हें उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। मुख्यामंत्री का कहना है कि कट्टी के निधन से राज्य ने एक कुशल राजनयिक, सक्रिय नेता और वफादार लोक सेवक खो दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के समय कट्टी अपने निजी आवास, बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी में थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्हें सीने में दर्द मह्सूस होने लगा। कट्टी के परिजनों ने उन्हें पास के ही एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया। बहुत देर तक मेहनत मशक्कत करने के बाद डॉक्टरों ने मंत्री को मृत घोषित कर दिया।