City NewsRegionalTop News

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अनिरूद्ध राघव कविनगर थाना इलाके के लैंड क्राफ्ट सोसायटी में पत्नी के साथ रहते थे। घटना के समय घर में इन दो लोगों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था।

बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि जब पत्नी से इस बारे में पूछा गया तो वो ठीक से जवाब नहीं दे पाई। पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है जबकि अनिरुद्ध की पत्नी शालू का कहना है कि उन्हें कुछ पता नहीं है। पुलिस शालू से पूछताछ कर रही है।

अनिरुद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए हरनंदी नदी के पास स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है, जहां पर करणी सेना युवा शक्ति के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेखर चौहान सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं। अनिरुद्ध राघव ने लंदन से पढ़ाई की थी और वह लेक्चरर भी थे। उन्होंने हाल ही में एक कम्पनी भी बनाई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH