Entertainment

बॉलीवुड में थम नहीं कोरोना के मामले, अब कटरीना कैफ हुईं संक्रमित

मुंबई। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं कोविड 19 पॉजिटिव हूं। खुद को मैंने तुरंत सबसे अलग करके होम क्वारंटीन कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर की सलाह पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। जो भी मुझसे संपर्क में आए हैं तुरंत अपनी जांच करवाएं। आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने बॉलीवुड के कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मिलिंद सोमन, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, गोविंदा और विकी कौशल हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और मिलिंद सोमन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH