Entertainment

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, इन धाराओं में केस दर्ज

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सोशल मीडिया के माध्यम से एक अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक्टर्स को धमकियां मिल रही थीं और आरोपी कैटरीना कैफ का पीछा भी कर रहा था और उन्हें धमकी भी दे रहा था। मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत आईपीसी की धारा 506(2), 354(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दने कि ये जोड़ी हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी है। 16 जुलाई को कैटरीना ने मालदीव में अपना 39वां जन्मदिन मनाया, जहां उनके पति के साथ साथ उनके कुछ करीबी दोस्त और देवर सनी कौशल भी मौजूद रहे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ अगली बार हॉरर-कॉमेडी ‘फोन बूथ’ में दिखाई देंगी, जिसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। उनके पास सलमान खान अभिनीत फिल्म-टाइगर 3 और विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस भी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH