Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

कोविड अस्पतालों में न्यूनतम 10 बेड मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में WHO और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को जागरूक किया जाए। साथ ही, कोविड अस्पतालों में न्यूनतम 10 बेड मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं। भारत में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले, तीन केरल से और दिल्ली में एक मामला सामने आया है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि विगत कुछ दिनों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू संक्रमण से सुअरों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था लागू की जाए। संक्रमित सुअरों की अंतिम क्रिया मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ हो।

सीएम ने आगे कहा कि सुअर पालन बहुत से लोगों की आजीविका का माध्यम है। जिन सुअर पालकों के यहां अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से पशुहानि हुई है, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH