National

गुजरात पुलिस पर भड़के केजरीवाल, कहा- नहीं चाहिए आपकी सेक्युरिटी, मैं जनता का आदमी हूं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल खुद इस समय गुजरात के दौरे पर हैं जो जगह-जगह जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में हवा बनाने में लगे हुए हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस में उस वक्त नोंकझोंक हो गई, जब वह ऑटो से जा रहे थे। दरअसल, पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए केजरीवाल को ऑटो से जाने से रोक दिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल और पुलिस के बीच कुछ देर तक बहस हुई।

केजरीवाल और पुलिस के बीच बहस का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि हमें नहीं चाहिए आपकी सिक्योरिटी, ले जाइए अपनी सिक्योरिटी, आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं, मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा, आप मुझे कैद कर रहे हैं, मैं जनता का आदमी हूं, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए। हालांकि, बाद में अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर की तरफ निकले। ऑटो में पुलिस भी साथ गई।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आज दिन में ऑटो चालकों के साथ संवाद किया था। इस दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर रात्री भोजन के लिए आमंत्रित किया था, जिसे केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया था। ऑटो चालक के घर डिनर के लिए केजरीवाल ने रात 8:00 बजे का समय तय किया था। इस दौरान गुजरात पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर जाने से रोका, तभी केजरीवाल और गुजरात पुलिस में नोंकझोंक हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH