NationalTop News

सरेंडर करने से पहले केजरीवाल की भावुक अपील, कहा- देश के लिए मेरी जान चली जाए तो गम मत करना

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है। इससे उन्होंने दिल्ली के लोगों से भावुक अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरावील ने कहा कि जेल में मैं 50 दिनों तक रहा, इस दौरान मेरा 6 किलो वजन कम हुआ। परसों मैं सरेंडर करूंगा। हो सकता है कि इस बार वह मुझे और अधिक प्रताड़ित करेंगे। मैं आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आपका कोई काम रुकने नहीं दूंगा।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ध्यान रखना। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है। आप सबने भी मुश्किल वक्त में मेरा बहुत साथ दिया है। देश को बचाने के लिए यदि मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना। अंत में ये कहना चाहता हूं कि भगवान ने अगर चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द आपके बीच होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH