नई दिल्ली। सोमवार को आया एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रया दी है। एग्जिट पोल में जहाँ दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं गुजरात में उसे निराशा हाथ लगी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। मैं कल नतीजे देख रहा था। लोगों ने एक बार फिर आप पर भरोसा जताया है।” बता दें कि एमसीडी के नतीजे बुधवार को घोषित किए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि एग्जिट पोल की तरह ही दिल्ली एमसीडी के नतीजे आएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने गुजरात एग्जिट पोल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात की राजनीति में फ्रेम में आ गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात भाजपा का गढ़ है और ऐसे में कोई राजनीतिक पार्टी पहली बार में 15-20 फीसदी वोट शेयर का दावा कर सकती है, तो यह बड़ी बात है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को उसके उम्मीद के मुताबिक सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए भी ऐसी ही भविष्यवाणी सामने आई है। इस साल की शुरुआत में पंजाब में शानदार जीत हासिल करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी अपने विस्तार में जुटी है। बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के वोटों की गिनती गुरुवार को होगी।