कोच्चि। केरल की कोच्चि यूनिवर्सिटी में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ की वजह से चार छात्रों की मौत हो गई। इस घटना में 60 से ज्यादा छात्र घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना सिंगर निकिता गांधी के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुई। म्यूजिक कॉन्सर्ट ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी।
यूनिवर्सिटी में भगदड़ तब मची जब निकिता गांधी का प्रोग्राम चल रहा था.इस प्रोग्राम का आयोजन ओपन-एयर ऑडिटोरियम में हो रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि ओपन-एयर ऑडिटोरियम में प्रोग्राम जारी था। तभी बारिश आरंभ हो गई. इसकी वजह से लोग अंदर सभागार की ओर भागने लगे और देखते ही देखते यहां पर भगदड़ मच गई। यहां मरने वाले छात्रों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। भगदड़ में 15 छात्र बेहोश हो गए। घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के शवों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शंकरन ने कहा कि भगदड़ तब मची जब बारिश होने लगी। उन्होंने कहा, ‘कॉन्सर्ट कल (शुक्रवार) शुरू हुआ। म्यूजिक कॉन्सर्ट के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आज (शनिवार) म्यूजिक का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में आसपास के कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए। दुर्भाग्य से भीड़ बहुत ज्यादा थी। 2,000 से अधिक लोग अंदर आ गए और सीढ़ियों पर भीड़ लग गई।’