Top NewsUttar Pradesh

केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर पलटवार, कहा- सपा के 100 विधायक बीजेपी में आने को तैयार

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर सीएम का पद देने की बात कही थी।

अखिलेश यादव को जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस तरह से पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है। उनके 100 विधायक खुद ही बीजेपी में शामिल होने के लिये तैयार हैं लेकिन हमें उन्हें तोड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में अच्छे से चल रही है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक नहीं है। वह बीजेपी और पिछड़ों के विरोधी हैं। वह इस तरह की बयानबाजी करके मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH