NationalTop News

केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को बताया गांधी परिवार का दरबारी, भड़के धर्मेंद्र यादव ने दिया ये जवाब

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर तीखा बयान दिया है। दरअसल बीते दिन संसद भवन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछ ली थी, क्योंकि राहुल गांधी जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। इसपर बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने बोला कि जिसकी जाति कोई नहीं जानता वो अब जाति जनगणना की बात कर रहे हैं।

इस बात पर अखिलेश यादव संसद में भड़क उठे। अखिलेश ने कहा कि कोई ऐसे किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। ये सविधान के खिलाफ है। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा जिस हिसाब से राहुल गांधी को बचाने के लिए अखिलेश खड़े हुए हैं। उस हिसाब से अखिलेश नेता कम गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं।

केशव प्रसाद के बयान का जवाब देते हुए अखिलेश यादव के छोटे भाई और आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केशव का पासवर्ड काम नहीं आ रहा है। अब इधर उधर कुछ तो बयान देंगे ही। हमने तो मानसून ऑफर भी दिया था। मुझे लगता है उनके पास वो नंबर भी नहीं है की हमारे ऑफर को एक्सेप्ट कर सकें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH