NationalTop News

खेसारी का स्टार प्रचारकों पर हमला: कहा – चार दिन में उन्हें पागल करवा दूंगा, रोजगार और शिक्षा पर फोकस करें

भोजपुरी अभिनेता व राजनेता खेसारी (निरहुआ) ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर सख्त टिप्पणी की है और कहा कि वे चार दिन के भीतर उन पर कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्टार प्रचारक भाषा और बयानबाज़ी की मर्यादा पार कर रहे हैं और बिहार के असल मुद्दों  बेरोजगारी और शिक्षा से ध्यान भटका रहे हैं।

खेसारी ने कहा, “उनके स्टार प्रचारकों की भाषा देखिए, कैसे तीखी हो चुकी है। मैं धर्म विरोधी नहीं हूँ, मैं अभी भी कहता हूँ जय श्रीराम, लेकिन क्या इससे बेरोजगारी दूर हो जाएगी। धर्म जरूरी है लेकिन इसके साथ कर्म और शिक्षा भी जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई यह कहे कि बिहार में फैक्ट्री लग जाएगी और चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा, तो उन्हें बिहार को टारगेट करने की बजाय बेरोजगारी और अशिक्षा को टारगेट करना चाहिए। खेसारी ने सीधे तौर पर कहा, “मैं तेजस्वी का छोटा भाई हूँ” और जोड़ते हुए चेतावनी दी कि “चार दिन के अंदर मैं इन चारों स्टार प्रचारकों को पागल करवा दूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण के चुनावों में वे सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

निरहुआ पर कुछ लोगों द्वारा ‘यदमुल्ला’ कहे जाने पर खेसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे रोजगार और शिक्षा की बात करते हैं, अगर वे यदमुल्ला कहते हैं तो “मैं हूँ यदमुल्ला” यह भावनात्मक पल उनका विरोधियों पर तंज भी था और जनता के बीच अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का प्रयास भी। स्थानीय राजनैतिक विश्लेषक मानते हैं कि खेसारी की यह टिप्पणी चुनावी रैलियों में गरिमा और असल मुद्दों पर बहस कायम करने की रणनीति का हिस्सा दिखती है। दूसरी ओर, विपक्षी और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की ओर से अब तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले में आगे की कार्रवाई और जवाबी बयान आते ही इस रिपोर्ट में अपडेट किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH