हरियाणा के सोनीतप जिले के गोहाना कस्बे के गांव कथूरा में रविवार सुबह जमीनी विवाद में सगे भाइयों ने अपने ही भाई की सिर में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक के दो भाइयों, उनकी पत्नियों व भतीजे ने पहले गाली-गलौज करके मृतक की पत्नी के साथ मारपीट की। पति बीच-बचाव करने लगा तो एक भाई ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी मृतक की पत्नी संतोष ने बताया कि उसके पति कुलदीप (48) के तीन और भाई हैं। उनका जेठ बलजीत व देवर जगबीर के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि दोनों भाई काफी दिनों से उसके पति को परेशान करने के साथ ही धमकी देते आ रहे थे।
रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बलजीत, उसकी पत्नी बीरमति, जगबीर व उसकी पत्नी सुमन और बलजीत का बेटा सविन उनके घर आ धमके। संतोष के अनुसार आते ही सुमन व बीरमति ने उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। जब उसका पति कुलदीप उसे छुड़ाने लगा तो जगबीर ने अपने हाथ में ली कुल्हाड़ी से सीधा उसके सिर पर वार कर दिया।
इससे कुलदीप घायल हो कर नीचे गिर गया। इस पर उसके भाई अशोक व नीरज उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामले में मृतक के दोनों भाइयों, उनकी पत्नियों और बलजीत के बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बर्खास्त पीटीआई था मृतक, पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गया
परिजनों के अनुसार कुलदीप पहले पीटीआई था, लेकिन वर्ष-2020 में बर्खास्त होने के बाद फिलहाल वह खेतीबाड़ी का काम करता था। उसकी दो एकड़ से भी कम जमीन है। जमीन को लेकर उसके दोनों भाई उसे परेशान करते रहते थे, लेकिन वह हमेशा विवाद से दूर रहकर अपना काम करता रहता था। यही नहीं, कुछ दिन पहले वह जब शादी में गए थे तो आरोपियों ने उसके खेत में जुताई कर गेहूं की फसल की बिजाई कर दी थी। बावजूद इसके कुलदीप ने भाइयों की कभी पुलिस को शिकायत तक नहीं दी थी। कुलदीप अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया। उसकी बेटी व बेटा फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।
पुलिस को गांव कथूरा में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली थी। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ, देवर, जेठानी, देवरानी व जेठ के बेटे पर आरोप लगाए हैं। उसकी शिकायत पर पांचों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।- रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर बरोदा थाना।